
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख एम. करुणानिधि (94) नहीं रहे। उन्होंने मंगलवार शाम को कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली। तमिलनाडु सरकार ने सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है । राज्य में बुधवार को छुट्टी रहेगी। शोक में डूबे द्रमुक समर्थक मरीना बीच पर (अन्ना मेमोरियल के पास) स्मारक के लिए जमीन देने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने वहां जगह देने से इनकार कर दिया। समर्थक मंगलवार देर रात ही हाईकोर्ट पहुंच गए। रात 11 बजे कार्यवाहक चीफ जस्टिस के घर पर ही दो जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की। करीब दो घंटे सुनवाई चली। सरकार ने जवाब देने के लिए वक्त मांगा तो कोर्ट ने सुनवाई सुबह 8 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं सुनवाई से पहले रात को चेन्नई में कुछ समर्थक उग्र हो गए और तोड़फोड़ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रजनीकांत, कमल हासन समेत तमाम नेताओं ने निधन पर शोक व्यक्त किया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OiQkOz
0 comments:
Post a Comment