रविवार को साउथ फिलिपींस के एक द्वीप पर एक सामूहिक प्रार्थना सभा के दौरान चर्च के अंदर और बाहर हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. इस धमाके में करीब 111 अन्य लोग भी घायल हो गए. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में धमाका हुआ है वहां मुस्लिम चरमपंथी सक्रिय हैं. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रांतीय राजधानी में जोलो कैथेड्रल (रोमन चर्च) के अंदर पहला बम विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कुछ लोग घायल हो गए. वहीं, मुख्य दरवाजे की ओर लोगों के भागने पर भगदड़ मच गई. इसके बाद दूसरा विस्फोट परिसर के बाहर उस वक्त हुआ, जब बाहर तैनात सेना के जवान और पुलिसकर्मी अंदर जा रहे थे. इसके कारण और ज्यादा लोग इस हमले में जख्मी हुए. अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी पुलिस ने बताया कि इस घटना में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और 111 लोग घायल हुए हैं. मारे गए लोगों में 15 नागरिक और पांच सैनिक शामिल हैं. घटना के बाद सेना ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि दूसरा विस्फोटक उपकरण वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल से जुड़ा हुआ था. इस विस्फोट ने ज्यादा हानि पहुंचाई थी. विस्फोट के बाद बख्तरबंद गाड़ियों में सवार सैनिकों ने चर्च की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को बंद कर दिया है. जबकि घायलों और मृतकों को गाड़ियों से अस्पताल ले जाया गया है. कुछ हताहतों को विमान से नजदीक के जमबोआंगा शहर ले जाया गया है. हालांकि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है.
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2ScqWjk
Monday, January 28, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» फिलिपींस: लगातार हुए दो बम धमाकों में 20 लोगों की मौत, 111 घायल
0 comments:
Post a Comment