पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तेल से लदे ट्रक (ऑयल टैंकर) और एक बस के बीच जबरदस्ट टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. #UPDATED: 27 killed in passenger coach, oil tanker collision in #Lasbela https://t.co/M3HqjhxNWm — Radio Pakistan (@RadioPakistan) January 22, 2019 पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हब के पास लसबेला जिले में हादसा सामने से आ रहे ट्रक के बस को टक्कर मारने से हुआ. कराची से बलूचिस्तान के पंजगुर जा रही बस में 40 लोग सवार थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ट्रक में ईरानी ईंधन होने के कारण टक्कर के बाद उसमें भीषण आग लग गई.’ उन्होंने कहा, ‘यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए.’ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 27 शव बरामद किए गए हैं. लसबेला के उपायुक्त शब्बीर मेंगल ने कहा, ‘सभी लोगों की मौत आग की चपेट में आने से हुई है.’ उन्होंने बताया कि घायल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से छह की हालत गंभीर है. ‘ईदी फाउंडेशन’ के एक बचाव अधिकारी ने बताया कि सुविधाओं और एंबुलेंसों की कमी के कारण घायलों को कराची ले जाने में काफी समय लग रहा है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है.
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2MozcaH
Tuesday, January 22, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ऑयल टैंकर-बस की भिड़ंत, 27 लोगों की मौत
0 comments:
Post a Comment