चीन की अर्थव्यवस्था साल 2018 में 6.6 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है. उसकी यह करीब तीन दशक की सबसे धीमी आर्थिक वृद्धि दर है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के अमेरिका के साथ व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव और निर्यात में गिरावट इसकी वजह मानी जा रही है. दिसंबर तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रही, जो कि इससे पहले की तिमाही में 6.5 प्रतिशत थी. आर्थिक वृद्धि के आंकड़े पूर्व में लगाए गए अनुमानों के अनुरूप ही हैं. लेकिन यह चीन की आर्थिक वृद्धि दर के कमजोर पड़ने का संकेत देते हैं. चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2018 में 6.6 प्रतिशत रही. यह साल 2017 की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत से भी कम है. चीन की यह 1990 के बाद सबसे कम आर्थिक वृद्धि दर है. 1990 में चीन की आर्थिक वृद्धि की दर 3.9 प्रतिशत थी. एनबीएस के आंकड़ों के मुताबिक, चीन की अर्थव्यवस्था के करीब 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का लक्ष्य रखा गया था. उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन के बीच साल 2018 की शुरुआत से व्यापार मोर्चे पर तनाव जारी है. दोनों ने एक-दूसरे से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाया हुआ है. सोमवार को जारी आंकड़े दर्शाते हैं कि यह वैश्विक आर्थिक संकट के बाद सबसे कमजोर तिमाही वृद्धि दर है.
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2CBHGqt
Tuesday, January 22, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» चीन की अर्थिक वृद्धि दर 6.6% , 28 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची
0 comments:
Post a Comment