सीरियाई राजधानी दमिश्क के उत्तरपूर्व क्षेत्र में गुरुवार को एक बम हमला किया गया. सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. एक हफ्ते से कम समय में यह सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्र में ऐसा तीसरा विस्फोट है. सरकारी संवाद समिति सना ने बताया कि ‘अदावी क्षेत्र में एक कार में रखे बम के जरिये एक आतंकवादी विस्फोट किया गया, इससे क्षति हुई लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई.’ सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि यह विस्फोट सरकार के प्रमुख सहयोगी रूस के दूतावास के पास हुआ. ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ने कहा कि चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. इस विस्फोट से पहले गत रविवार को एक साल से ज्यादा समय बाद विस्फोट हुआ था. आब्जर्वेटरी ने बताया था कि उक्त विस्फोट में ‘कुछ व्यक्ति मारे गए थे और कुछ घायल हुए थे.’ सरकारी मीडिया ने कहा था कि इसमें कोई मारा नहीं गया था. सरकारी मीडिया के अनुसार गत मंगलवार को सरकार के नियंत्रण वाले तटवर्ती लटाकिया में हुए एक कार बम विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया था. (तस्वीर प्रतीकात्मक है)
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2S6Lppw
Friday, January 25, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» सीरियाई राजधानी दमिश्क में बम विस्फोट, चार लोग घायल
0 comments:
Post a Comment