चीन के टेक्नालॉजी क्षेत्र के दिग्गज और अलीबाबा के कार्यकारी चेयरमैन जैक मा ने बुधवार को कहा कि कोई भी विशेषज्ञ ऐसा नहीं है जो आने वाले कल के बारे में जानता हो, वे सिर्फ बीते कल के बारे में ही जानते हैं. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए अलीबाबा के कार्यकारी चेयरमैन ने बिजनेस सेक्टर के नेताओं से कहा कि उन्हें प्रतिस्पर्धा और दबाव को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'यदि आप दबाव को लेकर चिंतित होते हैं तो आप व्यापार में न आएं. आज सबसे अच्छी बात यह है कि हर कोई हर चीज को लेकर परेशान है.' यह पूछे जाने पर पिछले 20 साल के दौरान अलीबाबा को आगे बढ़ाते समय क्या उन्हें कभी डर लगा है या संदेह हुआ है, मा ने कहा कि आने वाले कल का विशेषज्ञ कोई नहीं होता है, सब बीते कल के विशेषज्ञ हैं. यह पूछे जाने पर कि वह अपनी कंपनी में कैसे लोगों की नियुक्ति करते हैं, मा ने कहा, 'जब किसी की नियुक्ति करता हूं तो यह देखता हूं कि वह मेरे से स्मार्ट हो. वे ऐसे लोग हों जो चार या पांच साल बाद मेरे बॉस बन सकें. मैं ऐसे लोगों को पसंद करता हूं जो सकारात्मक हों और जो कभी हार नहीं मानते हों.' ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बारे में वो बातें, जो शायद आप नहीं जानते होंगे ये भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार को BSP विधायक की धमकी, मंत्रीपद नहीं दिया तो होगा कर्नाटक जैसा हाल
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2FUsjfO
Thursday, January 24, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» जैक मा बोले- सब बीते कल के बारे में ही जानते हैं, आने वाले कल का कोई स्पेशलिस्ट नहीं
0 comments:
Post a Comment