मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम की बराबरी के लिए सेरेना विलियम्स को अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में उन्हें कैरोलिना प्लिसकोवा ने हरा दिया. सेरेना ने सिमोना हालेप को चौथे दौर में हराया था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें 4-6, 6-4, 5-7 से पराजय झेलनी पड़ी. अब सेरेना मई में फ्रेंच ओपन में कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगी. अब सेमीफाइनल में प्लिसकोवा का सामना नाओमी ओसाका से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा का सामना अमेरिका की गैर वरीय डेनियल कोलिंस से होगा. प्लिसकोवा तीसरी बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इससे पहले वह 2017 में फ्रेंच ओपन और पिछले साल यूएस ओपन के अंतिम चार में पहुंची थीं. दूसरी ओर ओसाका 1994 में किमिको डेट के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन अंतिम चार में पहुंचने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बनीं. उन्होंने उक्रेन की छठी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 6 -4, 6-1 से हराया. वह यूएस ओपन के बाद लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं. स्वितोलिना को दूसरे सेट में कंधे या गले में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह लय कायम नहीं रख सकीं.
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2FLpcHS
Friday, January 25, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» LIVE, Australian Open 2019, Men's Singles Semi-final : सीधे सेट में जीत के साथ फाइनल में पहुंचे नडाल
0 comments:
Post a Comment