न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में गोलीबारी हो रही है. गोलीबारी में अब तक कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज़ीलैंड की nzherald वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में मौतों की संख्या की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर अभी भी गोलीबारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी के वक्त बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी, लेकिन वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रही. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है, इसमें एक महिला भी शामिल है. Four people in custody after shooters target two Christchurch mosques Read @ANI Story | https://t.co/T9xg42lmVQ pic.twitter.com/7Y8NfcqjL9 — ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2019 बताया जा रहा है कि हमलावरों ने काले कपड़े पहने हैं और सिर पर हेलमेट लगाए हुए हैं. न्यूजीलैंड की पुलिस ने पूरा इलाका घेर लिया है. पुलिस हमलावरों को जबाव दे रही है. एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब वह अपनी कार में थी तब उसने 4-5 लोगों को देखा था. पुलिस ने गोलीबारी के एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है. Jacinda Ardern,NZ Prime Minister on shooting at a Mosque in Christchurch: This is one of New Zealand's darkest days. It was an unprecedented act of violence. Police has apprehended a person, but I don't have further details of him yet. pic.twitter.com/xzTHBjk4Xq — ANI (@ANI) March 15, 2019 वहीं, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंड आर्डन ने इसे देश का काला दिन बताते हुए लोगों को सुरक्षित जगह पर रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. Test match between Bangladesh and New Zealand at Hagley Oval scheduled to begin tomorrow has been cancelled after shooting at a mosque in Christchurch, New Zealand pic.twitter.com/LIBWjidsBk — ANI (@ANI) March 15, 2019 इस समय बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू होने वाला था. लेकिन फायरिंग की घटना के बाद इसे रद्द कर दिया गया है. मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के लिए जा रही बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी भी फायरिंग के चलते वहां फंस गए. खिलाड़ी किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भागे हैं. (साभार: न्यूज-18)
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2Cpii7T
Friday, March 15, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में फायरिंग, 27 लोगों की मौत, बाल-बाल बची बांग्लादेश टीम
0 comments:
Post a Comment