Monday, March 11, 2019

Ethiopian Airlines Plane Crash: छह भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत, सुषमा स्वराज ने Indian Embassy को दिया मदद का निर्देश

इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार सुबह क्रैश (Ethiopian Plane Crash) हो गया. इस हवाई दुर्घटना में विमान में सवार छह भारतीय नागरिकों समेत सभी 157 लोगों की मौत हो गई. यह विमान इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद क्रैश हो गया. #EthiopianAirlineCrash: 157 killed on board, Four Indians among deadhttps://t.co/7GQctI2csy pic.twitter.com/huGs3dYgep — Doordarshan News (@DDNewsLive) March 11, 2019 एयरलाइन के सीईओ टी. गेब्रेमरियम ने बताया कि विमान ने अदीस अबाबा के बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से रविवार सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरा था. लेकिन ईटी 302 छह मिनट बाद सुबह आठ बजकर 44 मिनट पर राजधानी के दक्षिणपूर्व में करीब 60 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मारे गए यात्रियों में 35 देशों के नागरिक और संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के पासपोर्ट वाला एक व्यक्ति शामिल है. इथोपियन एयरलाइन ने बताया कि मृतकों में सबसे ज्यादा 32 लोग केन्या के हैं. इसके बाद कनाडा के 18, इथोपिया के नौ, इटली, चीन और अमेरिका के आठ-आठ नागरिक शामिल हैं. मृतकों में ब्रिटेन और फ्रांस के सात-सात, मिस्र के छह, जर्मनी के पांच लोग शामिल हैं. इसके अलावा मृतकों में अफ्रीका के 12 देशों और यूरोप के 14 देशों के नागरिक शामिल हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इथोपियन एयरलाइंस के क्रैश विमान में एक भारतीय परिवार के छह सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने विमान हादसे पर शोक जताते हुए बताया कि मारे गए भारतीयों के नाम- वैद्य पन्नागेश भास्कर, वैद्य हासिन अन्नागेश, नुकावारपु मनीषा और शिखा गर्ग हैं. उन्होंने कहा कि इथियोपिया स्थित उच्चायुक्त से भारतीय मृतकों के परिवार वालों की हर तरह की मदद करने को कहा गया है. I have spoken to son of Mr Vaidya in Toronto. I am shocked you hv lost 6 members of your family in air crash. My heartfelt condolences. I hv asked @IndiainKenya @IndiaInEthiopia to reach u immediately. They will provide help and assistance in respect of all your family members. https://t.co/4iUGgEC7j5 — Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 11, 2019 वहीं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि इस हादसे में मारे गए लोगों में यूएनडीपी की सलाहकार शिखा गर्ग भी शामिल हैं. My condolences to the families of four Indian nationals who have died in an unfortunate crash of Ethiopian Airlines.Sadly,a UNDP consultant attached to my ministry @moefcc Ms Shikha Garg,also died in the crash. My prayers for the departed souls. @IndiaInEthiopia @SushmaSwaraj — Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 10, 2019 दुनिया भर के नेताओं ने विमान दुर्घटना पर गहरा दुख जताया दुनिया भर के नेताओं ने भी बोइंग 737 (विमान) की दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है. दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान सामने आने के साथ ही नैरोबी के केन्यात्ता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (जेकेआईए) पर शोक में डूबे लोगों का जुटना शुरू हो गया. स्लोवाक के सांसद एंतोना हरन्को ने फेसबुक पर लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आज सुबह (रविवार) अदीस अबाबा में हुए विमान हादसे में मेरी प्रिय पत्नी ब्लंका, बेटा मार्टिन और बेटी मकेला की मौत हो गई है.’ विमान में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कम से कम एक स्टॉफ सदस्य सवार थे. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की नैरोबी में वार्षिक बैठक सोमवार से शुरू हो रही है जिसमें, राष्ट्र अध्यक्ष, मंत्री, कारोबारी नेता, संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. हादसे के बाद विमान कंपनी ने ट्विटर पर अपना लोगो बदलकर अश्वेत और श्वेत कर लिया है. कंपनी ने कहा कि हादसे में कोई जीवित नहीं बचा है. एयरलाइन के सीईओ गेब्रेमरियम ने बताया कि दुर्घटना की जांच इथोपिया और अमेरिकी जांचकर्ता करेंगे. उन्होंने बताया कि यह विमान रविवार को जोहिन्सबर्ग से आया था और तीन घंटे अदीस अबाबा में रहा था और इसमें कोई परेशानी नहीं थी. (भाषा से इनपुट)

from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2Hre3ff
Share:

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Search This Blog

Definition List

Unordered List

Definition list
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
Lorem ipsum dolor sit amet
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.