Sunday, March 3, 2019

भारत में अमेरिकी सामान पर बहुत ज्यादा Tax, हम भी लगाएंग जवाबी शुल्क: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) पर निशाना साधा है. ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है. उन्होंने कहा कि वो पारस्परिक बराबर कर या फिर कम से कम एक मामूली कर चाहते हैं. ट्रंप ने शनिवार को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है. वो हम पर ज्यादा शुल्क लगाते हैं.' ट्रंप ने इस दौरान भारत जैसे देशों के साथ घरेलू, वैश्विक और द्विपक्षीय संबंधों समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश की मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) का उदाहरण देते हुए कहा, 'जब हम भारत को मोटरसाइकिल भेजते हैं तो उस पर 100 प्रतिशत का शुल्क लगाया जाता है, लेकिन जब भारत हमें मोटरसाइकिल का निर्यात करता है तो हम कुछ भी शुल्क नहीं लगाते हैं.' US President Donald Trump at Conservative Political Action Conference: India is a very high tariff nation. When we send a motorcycle to India, they charge 100% tariff. When India sends a motorcycle to us, we charge nothing. I want a reciprocal tax, at least I want to charge a tax pic.twitter.com/ihxncRCPTv — ANI (@ANI) March 2, 2019 ट्रंप ने कहा कि इसलिए मैं परस्पर बराबर कर चाहता हूं या फिर कम से कम एक शुल्क लगाना चाहता हूं. यह मिरर टैक्स (जवाबी शुल्क) होगा लेकिन परस्पर बराबर होगा. इस साल की शुरुआत में वॉइट हाउस (White House) में आयोजित एक कार्यक्रम में अनुवर्ती शुल्क (Import Duty) लगाने का समर्थन करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो भारत के हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर शुल्क को 100 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत करने से संतुष्ट हैं. हालांकि, यह कटौती पर्याप्त नहीं है लेकिन फिर भी ठीक है. [caption id="attachment_163381" align="alignnone" width="1002"] अमेरिकी में बनी हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलो पर भारत में 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है (फोटो: News18 से साभार)[/caption] 'समय आ गया है कि अमेरिका भी परस्पर बराबर जवाबी शुल्क लगाए' ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वो भारत को सिर्फ उदाहरण के तौर पर पेश कर रहे हैं ताकि बताया जा सके कि अन्य देश किस तरह से अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगा रहे हैं. और अब समय आ गया है कि अमेरिका भी परस्पर बराबर जवाबी शुल्क लगाए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'भारत बहुत अधिक शुल्क लगाने वाला देश है और वो काफी शुल्क लगाते हैं. वो 100 प्रतिशत का शुल्क लगाते हैं. हालांकि, मैं आप पर 100 प्रतिशत का शुल्क नहीं लगाने जा रहा हूं लेकिन मैं 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने जा रहा हूं. इस कदम पर संसद में हंगामा हो रहा है क्योंकि हम 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने जा रहे हैं.' ट्रंप ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि वो हम पर 100 प्रतिशत का शुल्क लगा रहे हैं. उसी उत्पाद के लिए मैं 25 प्रतिशत का शुल्क लगाना चाहता हूं. मैं 25 प्रतिशत के शुल्क लगाने को मूर्खतापूर्ण महसूस करता हूं क्योंकि इसे 100 प्रतिशत होना चाहिए. लेकिन मैं सिर्फ आपकी वजह से 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने जा रहा हूं. मुझे आपका समर्थन चाहिए.' ट्रंप ने कहा कि अमेरिका किसी भी देश को उस उत्पाद पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की अनुमति नहीं दे सकता है जिस पर उसे कुछ नहीं मिल रहा है.

from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2C2RutV
Share:

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Search This Blog

Definition List

Unordered List

Definition list
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
Lorem ipsum dolor sit amet
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.