खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 30 जून तक होने वाले अपने सभी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट को टाल दिया है। इसका असर 2021 में होने वाले मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप पड़ेगा। क्योंकि अगले 2 महीने के भीतर इन दोनों टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मैच होने थे। इसके अलावा 6 अन्यू टूर्नामेंट भी स्थगित किए गए हैं। वहीं, अप्रैल में होने वाले मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप टूर को भी टाल दिया गया है। इसकी नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने बयान जारी कर कहा- दुनियाभर में कोरोना के खतरे और सरकारों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण हम अपने सभी क्वालीफाइंगटूर्नामेंट को जून के आखिरी हफ्ते तक स्थगित करने का फैसला लेते हैं। हमने यह कदम खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और फैन्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया है। हमें इस घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभानी है और अधिकारियों के दिशानिर्देश का पालन करना है।
महिला वर्ल्ड क्वालिफायर पर जल्द आईसीसी फैसला लेगी
आईसीसी की नजर इस साल जुलाई में श्रीलंका में होने वाले महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट पर भी है। इसके मुकाबले 3 से 19 जुलाई के बीच खेले जाने हैं। फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस साल फरवरी-मार्च में महिला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचीं थी। लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था।
आईसीसी ने इन टूर्नामेंट को टाला
- कुवैत में 16 से 21 अप्रैल के बीच होने वाला आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए।
- दक्षिण अफ्रीका में 27 अप्रैल से 3 मई तक होने वाला आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वालिफायर।
- आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2, यह टूर्नामेंट नामीबिया में 20 से 27 अप्रैल के बीच खेला जाना था।
- आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल़्ड कप क्वालिफायर ए, इसके मुकाबले स्पेन में 16 से 22 मई के बीच होने थे।
- आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मुकाबले।
- जून 9-16 के बीच आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल़्ड कप क्वालिफायर-सी। इसके मुकाबले बेल्जियम में होने थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from RSSMix.com Mix ID 8289560 https://ift.tt/3amuFR9
0 comments:
Post a Comment