
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त 1990 को करियर का पहला शतक लगाया था। शुक्रवार को 30 साल पूरे होने पर उन्होंने ट्वीट कर वह पल याद किया। इंग्लैंड दौरे पर सचिन ने शतक लगाते हुए भारत को मैच हारने से भी बचाया था।
सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘मेरा पहला शतक बहुत स्पेशल था। इसके साथ ही हमने मैच को हारने से बचाया था और सीरीज में बने रहे थे। यह सब स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुआ था। भारत के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। इतने साल आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’’
मैच में इंग्लैंड ने 408 रन का टारगेट दिया था
सचिन ने अपना डेब्यू मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेला था। अगस्त 1990 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 519 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 432 रन ही बना सकी थी। इसके बाद इंग्लैंड ने 320 रन बनाते हुए 408 रन का टारगेट दिया था।
सचिन के शतक के बदौलत टेस्ट ड्रॉ कराया
इसके बाद भारत ने 183 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सचिन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 119 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ आखिरी दिन भारत ने 6 विकेट पर दूसरी पारी में 343 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ करा दिया था। सचिन के साथ मनोज प्रभाकर ने भी नाबाद 67 रन की पारी खेली थी।
तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक
सचिन ने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने करियर में 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज हैं। उन्होंने एक टी-20 खेला, जिसमें 10 रन बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from RSSMix.com Mix ID 8289560 https://ift.tt/3kK9n5n
0 comments:
Post a Comment