नेपाल के पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. न्यूज18 के मुताबिक अधिकारी को मिलाकर इस दुर्घटना में कुल 6 लोगों की मौत हुई है. यह दुर्घटना नेपाल के तेहराथम जिले में हुई है. सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. जिन लोगों की मौत हुई उनमें अधिकारी, आंग टीसेरिंग शेरपा, युवराज दहल, बीरेंद्र प्रसाद श्रेष्ठ और अर्जुन कुमार घीमारे है. हेलीकॉप्टर को कैप्टन प्रभाकर केसी उड़ा रहे थे. द डेली ने बताया कि जब यह हेलीकॉप्टर लापता हुआ तो लोकल लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक जगह पर बहुत आग और हेलीकॉप्टर का मलबा पड़ा हुआ है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मंगलवार को नेपाल के पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. नेपाल से मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटन मंत्री पाथीभरा मंदिर जाने वाले थे और फिर पंचथार, चुहान दंडा में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का जायजा लेने वाले थे. इस घटना के बाद नेपाल के पीएम ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच राजनाथ सिंह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग ये भी पढ़ें: हमारे आदिवासी: अपने घर में रहने के लिए आखिर और किसे इतनी लड़ाई लड़नी पड़ती है?
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2GMAMD1
Thursday, February 28, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» नेपाल: हेलीकॉप्टर क्रैश में पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत
0 comments:
Post a Comment