भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंता में पड़े अमेरिका ने बुधवार को परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की. अमेरिका ने दोनों देशों से सैन्य कार्रवाई न करके बातचीत का रास्ता अपनाने को कहा है. अमेरिका ने आगाह किया कि आगे से किसी भी ओर से की गई सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के लिए जोखिम की आशंका स्वीकार कर सकने की स्थिति से भी बहुत ज्यादा है. US State department to ANI: US calls on India & Pakistan to cease all cross-border military activity&for a return to stability. Urge both sides to take immediate steps to de-escalate the situation,including direct communication. Further military activity will exacerbate situation pic.twitter.com/Qnqt0hXE6T — ANI (@ANI) February 28, 2019 अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 'क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म और भारत के सुरक्षाबल सीआरपीएफ पर हमला इलाके की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा दिखाता है. हम पाकिस्तान को फिर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हैं और आतंकियों को पनाह देने और उनकी फंडिंग रोकने को कहते हैं.' US State dept to ANI:Cross-border terrorism,such as recent attack on India’s CRPF, poses grave threat to security of the area.We reiterate our call for Pakistan to abide by its United Nations Security Council commitments to deny terrorists safe haven & block their access to funds https://t.co/KBwf1k2z74 — ANI (@ANI) February 28, 2019 उधर वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के एक अधिकारी ने कहा, 'अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है और उसने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है.' नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर एनएससी के अधिकारी ने बताया, 'आगे से किसी भी ओर से सैन्य कार्रवाई होने से दोनों देशों, उनके पडो़सियों और विश्व समुदाय के लिये जोखिम की आशंका अस्वीकार्य रूप से बहुत ज्यादा है.'
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2VqeOsG
Thursday, February 28, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» अमेरिका ने भारत-पाक से तनाव कम करने को कहा, अगली सैन्य कार्रवाई को बताया बड़ा खतरा
0 comments:
Post a Comment