
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शुक्रवार रात तक नेशनल असेंबली की 272 में से 265 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए। इनमें इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 116 सीटों पर जीत दर्ज की। सरकार बनाने के लिए उन्हें 21 सीटें और चाहिए। इस बीच विरोधी दलों ने एकजुट होकर इस्लामाबाद स्थित मुताहिदा मजलिस-ए-अमल के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान के आवास पर मल्टी-पार्टी कॉन्फ्रेंस (एमपीसी) की। इसकी अध्यक्षता पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-नवाज) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और मौलाना फजलुर रहमान ने की। बैठक में एमएमए, एएनपी, क्यूडब्लूपी, एनपी, पीएसपी, एमक्यूएम-पी के नेता शामिल हुए। यहां सभी दलों ने एक राय होकर चुनाव में धांधली होने की बात कही। उन्होंने मांग रखी कि निष्पक्ष तरीके से दोबारा चुनाव कराए जाएं। इसके अलावा यूरोपीय संघ के चुनाव पर्यवेक्षकों की टीम ने भी पाकिस्तान के आम चुनाव पर सवाल उठाए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AeoCk2
0 comments:
Post a Comment