
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को यहां भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। भारत के लिए यह सीरीज इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले साल इंग्लैंड में ही क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में टीम के लिए इंग्लैंड की स्विंग पिचों पर तैयारी परखने का यह अच्छा मौका है। इससे पहले भारत ने अंग्रेजों से टी-20 सीरीज जीती, इसमें विराट कोहली ने कई प्रयोग किए। आगे भी कर सकते हैं। खासकर मिडिल ऑर्डर में। वे आमताैर पर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं, लेकिन आज के मैच में वे चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। हो सकता है वे तीसरे स्थान पर केएल राहुल को मौका दें। उन्होंने टी-20 सीरीज के पहले मैच में राहुल को तीसरे नंबर पर मौका दिया था। खुद नंबर-4 पर उतरे थे। कोहली वनडे में 10,000 के आंकड़े से 412 रन दूर हैं। सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 और तीसरा मैच 17 जुलाई को शाम 5:00 बजे से शुरू होगा। सीरीज के सभी मैच सोनी टेन के चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L50QuM
0 comments:
Post a Comment