Wednesday, February 13, 2019

सऊदी प्रिंस की यात्रा के दौरान 10 अरब डॉलर का निवेश करार करेगा पाकिस्तान

सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) के इस हफ्ते के आखिर तक दो दिन के पाकिस्तान दौरे पर आने की संभावना है. इस दौरान दोनों देश ग्वादर में अरबों डॉलर की तेल रिफाइनरी सहित करीब 10 अरब डॉलर के निवेश करार पर दस्तखत करेंगे. हालांकि, अभी मोहम्मद बिन सलमान की यात्रा की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर में दो दिन के लिए वो पाकिस्तान यात्रा पर आएंगे. अखबार डॉन की खबर के अनुसार सलमान की यात्रा के दौरान 10 अरब डॉलर से अधिक के तीन सहमति ज्ञापनों (MoU) पर दस्तखत किए जाने की उम्मीद है. निवेश बोर्ड (BOI) के चेयरमैन हारून शरीफ ने कहा, 'दोनों देशों की सरकार के बीच तीन बड़े एमओयू किए जाएंगे. इसमें कुल निवेश 10 अरब डॉलर से अधिक होगा.' उन्होंने बताया कि यह करार पेट्रोलियम रिफाइनिंग, Liquified Natural Gas (LNG) और खनिज विकास के क्षेत्र में होंगे. “A group of top 40 Saudi businessmen is accompanying Prince Mohammed. The delegation will interact with the local business community. It is expected that some other private level agreements will also be inked during the visit,” the BoI chief said.https://t.co/TsKXy3zMEe — Dawn.com (@dawn_com) February 12, 2019 इसके अलावा दोनों देशों के कारोबारियों और उद्योगपतियों के बीच कई और व्यापारिक करार भी किए जाने की उम्मीद है. वली अहद सलमान के साथ 40 सऊदी उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे से पहले उनका निजी सामान इस्लामाबाद पहुंच चुका है. प्रिंस का सामान पांच ट्रकों में भरकर यहां पहुंचा है. इसमें उनकी एक्सरसाइज मशीन, फर्नीचर, कपड़े और पर्सनल सामान हैं.

from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2N1xgFk
Share:

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Search This Blog

Definition List

Unordered List

Definition list
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
Lorem ipsum dolor sit amet
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.