Thursday, February 21, 2019

Bangladesh Fire: ढाका के केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 69 लोगों की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं. इस आग में बहुत सारे लोग फंस गए थे. कम से सैकड़ों को लोगों इन बिल्डिंगों से बाहर निकाला गया है. AFP news agency: Death toll rises to 69. Dozens of people were trapped when a huge fire tore through apartment buildings also used as chemical warehouses in the Bangladeshi capital of Dhaka. — ANI (@ANI) February 21, 2019 बांग्लादेश के फायर ब्रिगेड के चीफ अली अहमद ने बताया कि बताया कि ढाका के पुराने इलाके चौकबाजार में आग गैस सिलेंडर से लगी होगी जिसके बाद वह तेजी से पूरी इमारत में फैल गई जहां ज्वलनशील पदार्थ स्टोर करके रखे हुए थे. आग की लपटें उससे जुड़ी चार इमारतों तक भी फैल गई. इन इमारतों में प्लास्टिक के दाने और बॉडी स्प्रे रखे जाते थे. इसके अलावा रासायनिक गोदामों के रूप में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है. अली अहमद ने बताया, ‘जब आग लगी तब ट्रैफिक जाम लगा हुआ था इसलिए लोग भाग नहीं पाए.’ जिस जगह आग लगी वहां गलियां बेहद संकरी हैं. एक अन्य फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने पत्रकारों को बताया कि आग बुधवार रात को 10 बजकर 40 मिनट पर लगी. आग पर काबू पा लिया गया लेकिन 200 से अधिक फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अथक प्रयासों के बावजूद आग नहीं बुझ पाई. उन्होंने कहा, ‘इसमें समय लगेगा. यह आग की अन्य घटना की तरह नहीं है.’ वहां भंडार करके रखे हुए उच्च ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने इतना भयानक रूप ले लिया है. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक पुलिस निरीक्षक ने बताया कि कम से कम 45 लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है. ढाका की एक पुरानी इमारत में 2010 में आग की ऐसी ही घटना में 120 से अधिक लोग मारे गए थे. (एजेंसी से इनपुट के साथ)

from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2SLYrKe
Share:

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Search This Blog

Definition List

Unordered List

Definition list
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
Lorem ipsum dolor sit amet
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.