न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को बीफ खाने को नहीं मिला तो वह बेसबॉल बैट के साथ प्रदर्शन करने लगी और उसने जमकर हंगामा काटा. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक शनिवार को पुलिस ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि महिला रेस्टोरेंट की खिड़की को तोड़ रही है. पुलिस ने बताया कि महिला मोरिसानिया के रेस्टोरेंट में 15 जनवरी की शाम को आई थी और उसने एक बीफ पेटी ऑर्डर की लेकिन रेस्टोरेंट ने उससे कहा कि इस समय बीफ पेटी तैयार नहीं है, आप कुछ और ले लें. महिला यह सुनकर परेशान हो गई और उसने कहा कि उसे तो केवल बीफ पेटी ही खाना है. इस बात पर महिला और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. अथॉरिटी ने बताया कि वह महिला एक बैट के साथ दोबारा वापस आई और उसने रेस्टोरेंट की दो खिड़कियां तोड़ दीं. इस घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग गई. इस पूरे वाकये का वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें दिख रहा है कि एक महिला ने ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट पहन रखी है और उसके हाथ में एक बैट है. हालांकि इस वाकये से किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ये भी पढ़ें: Gujjar Reservation: आरक्षण की मांग के लिए तीसरे दिन भी जारी गुर्जर आंदोलन, 26 ट्रेनें रद्द ये भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2SpSUcj
Monday, February 11, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» बीफ खाने को नहीं दिया तो इस महिला ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, वीडियो हुआ वायरल
0 comments:
Post a Comment