बाघों की दुनिया बहुत अनोखी है, वह देखने में तो बहुत खूबसूरत लगते हैं लेकिन अगले ही पल वह कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे उनके प्रति डर और आलोचना का भाव पैदा हो जाता है. एनडीटीवी के मुताबिक लंदन के चिड़ियाघर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां मेटिंग के लिए आई एक बाघिन की बाघ ने हत्या कर दी. बाघ का नाम असीम था और उसे एक अलग बाड़े में रखा गया था. शुक्रवार को असीम को मेलाती नाम की बाघिन से मेटिंग के लिए भेजा गया लेकिन असीम ने बाघिन पर हमला कर दिया. इन दोनों की पहली मुलाकात ऐसी होगी, इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था. असीम और मेलाती की लड़ाई भीषण हो गई. इस लड़ाई में मेलाती की मौत हो गई. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने दोनों को अलग करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह मेलाती को बचा नहीं सके. असीम सुमात्रा टाइगर्स प्रजाति का बाघ है जिसकी संख्या 400 से भी ज्यादा कम है. चिड़ियाघर के प्रशासन का कहना है कि बाघ और बाघिन को यूरोप वाइड टाइगर कंजर्वेशन कार्यक्रम के तहत एक साथ लाया गया था. लेकिन इस घटना ने सबका दिल दुखा दिया. असीम की उम्र 7 साल है. ये भी पढ़ें: Gujjar Reservation: आरक्षण की मांग के लिए तीसरे दिन भी जारी गुर्जर आंदोलन, 26 ट्रेनें रद्द ये भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2THPNc2
Monday, February 11, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई प्रेम कहानी, मेटिंग के लिए आई बाघिन की बाघ ने कर दी हत्या
0 comments:
Post a Comment