अमेरिका के उत्तरी न्यूयॉर्क में बीते शुक्रवार को एक मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियां शामिल हैं. बेटियों की उम्र 4 से 14 साल के बीच बताई जा रही है. न्यूयॉर्क पोस्ट के की खबर के अनुसार जांचकर्ताओं के मुताबिक ये घटना गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे मकान के रसोई में आग लगने से हुई. मृतकों की पहचान एरन बोदाह और उनकी बेटियों स्काईलर, एरिन, एलेक्सा और मेरिसा के रूप में हुई है. मृतक व्यक्ति की पांचवी बेटी आग लगने के बाद पड़ोसी के घर की ओर भाग गई थी. उसे गंभर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांचकर्ताओं का कहना है कि आग गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास लगी थी. उनके अनुसार इलेक्ट्रिक स्टोव पर बर्तनों को छोड़ दिया गया था और स्मोक डिटेक्टरों में बैटरी नहीं थी. अधिकारियों का कहना है कि एरन बोदाह का भाई भी उस घर में रहता था. घटना के समय वह काम पर गया था. लोगों ने मृतकों के लिए एक अस्थायी स्मारक पर फूल रखे और गुब्बारे छोड़े.
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2SXrzgX
Sunday, February 17, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» न्यूयॉर्क: घर में लगी आग से पिता और चार नाबालिग बेटियों की मौत
0 comments:
Post a Comment