दुबई में भारतीयों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां के एक मॉल में काम करने वाले एक भारतीय सेल्समैन के खिलाफ एक 15 वर्षीय लड़की ने रेप का आरोप लगाया है. एनडीटीवी के अनुसार पुलिस के रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 13 नवंबर, 2018 की है. जब 31 वर्षीय आरोपी ने पीड़िता को उस मॉल में देखा जहां वह काम करता था. जबकि पीड़िता की मां वहीं खड़ी एक सहयोगी से बात कर रही थी. 28 फरवरी को सुनाया जाएगा फैसला खलीज टाइम्स में छपे रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके ड्रेस को पकड़ा और दुकान के एक कोने में ले गया. फिर गलत तरीके से छूने लगा. वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि उसने पीड़िता को एक ड्रेस पहनाने में मदद की थी. इसी बीच गलती से ही उसने उसे छू लिया होगा. उसने यह भी स्वीकार किया कि ग्राहकों को ड्रेस पहनाने में मदद करने के लिए वो कहीं से भी अधिकृत नहीं था. लेकिन इस काम के लिए अधिकृत उसका फिलिपिना सहकर्मी लड़की की मां के साथ व्यस्त था, इसलिए उसने मदद करने का फैसला किया. इस मामले में 28 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा.
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2SXP8pT
Monday, February 18, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» दुबई: नाबालिग ने भारतीय सेल्समैन के खिलाफ लगाया रेप का आरोप
0 comments:
Post a Comment