Saturday, February 9, 2019

दूसरी बार मिलेंगे किम जोंग और ट्रंप, वियतनाम की राजधानी में होगी बैठक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपनी दूसरी बहुप्रतीक्षित शिखर वार्ता के लिए हनोई में बैठक करेंगे. दोनों नेताओं के बीच शांति वार्ता के लिए तैयारी तेजी से की जा रही है. North Korea, under the leadership of Kim Jong Un, will become a great Economic Powerhouse. He may surprise some but he won’t surprise me, because I have gotten to know him & fully understand how capable he is. North Korea will become a different kind of Rocket - an Economic one! — Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 9, 2019 ट्रंप ने दूसरी शिखर वार्ता वियतनाम की राजधानी हनोई में होने की ट्विटर पर घोषणा की. हालांकि इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी. पिछले साल सिंगापुर में हुई शिखर वार्ता के बाद दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी वार्ता होने जा रही है. उन्होंने शिखर वार्ता की रूपरेखा तैयार करने के लिए दोनों देशों के राजनयिकों के बीच हुई बातचीत को ‘अत्यंत फलदायी’ बताया. ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया एक महान अर्थव्यवस्था का पावर हाउस बनेगा. ट्रंप ने कहा कि वे कुछ लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं. मैं उन्हें समझ चुका हूं कि वे कितने सक्षम हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तर कोरिया एक अलग तरह का रॉकेट बनेगा और वह होगा आर्थिक. My representatives have just left North Korea after a very productive meeting and an agreed upon time and date for the second Summit with Kim Jong Un. It will take place in Hanoi, Vietnam, on February 27 & 28. I look forward to seeing Chairman Kim & advancing the cause of peace! — Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 9, 2019 ट्रंप ने कहा, ‘मेरे प्रतिनिधि किम जोंग उन के साथ मेरी दूसरी शिखर वार्ता के लिए बहुत ही उपयोगी बैठक करने और वार्ता के लिए समय और तारीख पर सहमति बनाने के बाद उत्तर कोरिया से रवाना हो चुके हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वार्ता 27 और 28 फरवरी को हनोई, वियतनाम में होगी. मैं राष्ट्राध्यक्ष किम से मिलने और शांति का हाथ बढ़ाने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’ अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उत्तर कोरिया के लिए विशेष अमेरिकी दूत ट्रंप-किम वार्ता से पहले प्योंगयांग के अधिकारियों के साथ फिर से मुलाकात करेंगे, जो कुछ ही घंटे पहले शिखर वार्ता के एजेंडे पर चर्चा करने बाद उत्तर कोरिया से सियोल लौटे हैं. (इनपुट भाषा से)

from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2MVALgm
Share:

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.

Search This Blog

Definition List

Unordered List

Definition list
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
Lorem ipsum dolor sit amet
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.