संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि दोनों देश 'अत्यधिक संयम' से काम लें और पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़े तनाव को कम करने के लिए 'तत्काल कदम' उठाएं. गुतारेस ने यह भी दोहराया कि यदि दोनों पक्ष अनुरोध करते हैं, तो संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थता के लिए तैयार है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा, 'महासचिव ने दोनों पक्षों से ज्यादा संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया. यदि दोनों पक्ष अनुरोध करते हैं तो वह मध्यस्थता के लिए हमेशा तैयार हैं.' उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंध पिछले हफ्ते पुलवामा हमले के बाद और तनावपूर्ण हो गए थे. नई दिल्ली ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए पुलवामा हमले के लिए इस्लामाबाद को जिम्मेदार ठहराया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. दोनों देशों ने अपने उच्चायुक्तों को 'विचार विमर्श' के लिए वापस बुला लिया था. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थाई मिशन ने महासचिव के साथ बैठक का अनुरोध किया है. इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए. दुजारिक से जब इसके संबंध में प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा, '...भारत और पाकिस्तान के बीच हालात देखकर, हम पुलवामा में 14 फरवरी को भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने को लेकर काफी चिंतित हैं.' उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के मिशन ने महासचिव के साथ बैठक का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, 'हमने संयुक्त राष्ट्र को पत्र भेजे जाने संबंधी प्रेस रिपोर्ट देखी हैं. जहां तक हमें पता चला है, अभी तक ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.' एक अन्य स्थान पर दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) ने 16 फरवरी को बताया कि जम्मू में संयुक्त राष्ट्र के एक वाहन को प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने घेर लिया था और उन्होंने वाहन के सामने पाकिस्तान का झंडा रख दिया था. उन्होंने कहा कि, 'वाहन ने इसे नजरअंदाज कर वहां से जाने का प्रयास किया, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. मिशन ने भारत और पाकिस्तान के प्राधिकारियों को घटना की खेदजनक एवं अपरिहार्य परिस्थितियों के बारे में सूचित कर दिया है. मिशन ने भारत से अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया है और मिशन इस मामले की जांच करेगा.' भारत यह कहता रहा है कि यूएनएमओजीआईपी का औचित्य अब समाप्त हो गया है और यह शिमला समझौते के बाद अप्रासंगिक हो गया है. गुतारेस ने आतंकवादी हमले की पिछले सप्ताह 'कड़ी' निंदा की थी. आतंकवादी हमले पर सवालों के जवाब देते हुए दुजारिक ने कहा, 'हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमला करने वालों को न्याय के दायरे में लाए जाने का आह्वान करते हैं.'
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2E22rMK
Thursday, February 21, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» भारत, पाकिस्तान संयम बरते और तनाव कम करने के लिए उठाएं कदम: UN
0 comments:
Post a Comment