स्मोकिंग करना जानलेवा है. ये जानते हुए भी कई लोग सिगरेट की लत से बाहर नहीं आ पाते. ऐसे में स्मोकिंग की लत से छुड़ाने के लिए अमेरिका में अगले पांच सालों तक सिगरेट पर पूरी तरह बैन लग सकता है. दरअसल अमेरिका के सदन में एक कानून पेश किया गया है. इसके मुताबिक अगले पांच साल तक सिगरेट खरीदने वालों की न्यूनतम उम्र बढ़ाई जाएगी. जैसे अभी 21 साल से कम उम्र केलोग सिगरेट नहीं खरीद सकते. लेकिन 2020 में ये उम्र बढ़ाकर 30 साल कर दी जाएगी. यानी 30 साल से कम उम्र के लोग सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे. इसके बाद 2021 में ये उम्र बढ़ाकर 40 साल कर दी जाएगी और 2022 में 50. इसके बाद 2023 में कम से कम उम्र बढ़ाकर 60 और 2024 में 100 कर दी जाएगी. यानी 2024 में 100 साल से कम उम्र के लोग सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे. इस तरह अगले पांच सालों में अमेरिका के हवाई में सिगरेट खरीदने पर लगभग पूरी तरह पाबंदी लग जाएगी. इस काननू को संसद में रिपब्लिकन नेता सिथिंया शिएलेन ने पेश किया. उन्होंने कहा उनका मकसद हवाई को 2024 तक सिगरेट मुक्त करना है. इसके अलावा सिगरेट की लत से छुटकारा दिलाने के लिए हवाई में पहले भी कुछ ठोस कदम उठाए गए थे, जिसमें सिगरेट खरीदने की कम से कम उम्र 21 साल करना शामिल था. इसके अलावा पिछले 6 महीनों में कई और ठोस कदम भी उठाए थे. हालांकि सिथिंया का कहना है कि इन सभी कानूनों में कुछ न कमी थी. वहीं वॉशिंगटन पोस्ट को दिए गए एक इंटरव्यू में सिथिंया ने कहा, इन पांच सालों में सरकार सिगरेट से मिलने वाले रेवेन्यू की भरपाई करने के लिए भी कोई न कोई रास्ता निकाल लेगी. हालांकि ये कानून सिगार, तंबाकू और ई-सिगरेट पर लागू नहीं होगा. न्यूजीलैंड में भी आएगा नया कानून वहीं दैनिका भास्कर के मुताबिक बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड में भी सिगरेट को लेकर सख्त कानून बनाए जाएंगे. दरअसल कार में बच्चों के सामने सिगरेट पीने पर पाबंदी लगा दी जाएगी. यह प्रस्ताव जल्द ही संसद में लाया जाएगा, जिसके मुताबिक अगर कार में बच्चों के सामने कोई भी सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया तो उसपर ढाई हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा सिगरेट पीने को लेकर भारत की बात की जाए तो देश में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग सिगरेट पीते हैं और हर साल करीब 14 लोगों की इसकी वजह से मौत भी हो जाती है.
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2SNdGSF
Monday, February 11, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» एक शहर जहां 100 साल से कम उम्र के लोग नहीं खरीद पाएंगे सिगरेट
0 comments:
Post a Comment