भारत में एक के बाद एक सामने आ रहे कैंसर के मामलों से हर कोई परेशान है. खासकर गरीबों के लिए कैंसर जैसी बीमारी का इलाज करा पाना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अब बताया जा रहा है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को भी पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है. दरअसल अमेरिका की एक रिसर्च से इस बात का पता चला है. रिसर्च में पाया गया है कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक कुदरती चीज इतनी कारगर है कि इसको खाने के बाद मात्र 48 घंटों के अंदर कैंसर का इलाज संभव है. ये कुदरती चीज है अंगूर के बीज के रस. रिसर्च के मुताबिक कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में कैंसर के मरीजों पर शोध करने के बाद ये नतीजे निकले हैं कि अगर कैंसर के मरीजों को अंगूर के बीज के रस का सेवन कराया जाए तो बहुत तेजी से इसके परिणाम दिखाई देने लगते हैं. कॉलेज के मेडिकल फिजिक्स एवं साइकोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ. हर्डिन बी जॉन्स ने बताया कि करीब 25 सालों तक चली रिसर्च में सामने आया है कि अंगूर के बीज से निकलने वाला रस इस बीमारी पर बहुत तेजी से असर करता है. शोध में पाया गया है अंगूर के रस का प्रभाव इतनी तेजी से होता है कि करीब 48 घंटों के भीतर ही हमारे सामने नतीजे आने शुरू हो गए थे. भोपाल के प्राइवेट हॉस्पिटल केडॉक्टर नाजिम अली ने भी इस रिसर्च की पुष्टी की है. अंगूर में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी, फाइबर और विटामिन सी और ई पाया जाता है. इसमें ग्लूकोज, मैग्नीशियम और साइट्रिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व मौजूद रहते हैं. इसका सेवन करने से कैंसर, किडनी और पीलिया जैसी बीमारी को बचा जा सकता है. कैसे करता है काम? वैज्ञानिकों ने बताया कि अंगूर के बीजों से निकला रस ब्लड कैंसर सहित कई प्रकार के कैंसर के लिए काफी फायदेमंद है. अंगूर के बीज में पाया जाने वाला जेएनके प्रोटीन बिना किसी साइड इफेक्ट के कैंसर कोशिकाओं को करीब 76 प्रतिशत तक जड़ से खत्म किया जा सकता है. अगर चिकित्सकीय सलाह के अनुसार इसका नियमित सेवन करने से 48 घंटों के भीतर मरीज की सेहत में सुधार देखा जा सकता है.
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi http://bit.ly/2Snobwq
Monday, February 11, 2019
Home »
Latest News दुनिया Firstpost Hindi
» इस इलाज से अब 48 घंटों के अंदर ठीक हो सकता है कैंसर
0 comments:
Post a Comment